ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई की सड़क हादसे में मौत, पीएम ड्यूटी में सतना जा रहे थे

  • Share on :

शहडोल। शहडोल जिले में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है, ब्यौहारी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अंजनी तिवारी की इस हादसे में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक अंजनी तिवारी सतना जिले में पीएम की वीआईपी ड्यूटी में जा रहे थे, तभी गोविंदगढ़ जिला रीवा चरखी घाटी के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए, तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक अंजनी की मौके पर ही मौत हो गई है।
अंजनी तिवारी काफी समय से शहडोल जिले में पदस्थ थे। लगातार वह जिले के कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। घटना की जानकारी जिले में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना जिले में 27 अक्टूबर को पहुंचने वाले हैं, जिसको लेकर प्रदेश भर के जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसको लेकर शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ अंजनी तिवारी की भी वीआईपी ड्यूटी लगी थी। मोटरसाइकिल से वह ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper