ऑटो इंडिया एक्सपो 2025 इंदौर का शुभारंभ
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर के लाभ गंगा एग्ज़िबिशन पर ऑटो इंडिया एक्सपो 2025 का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। तीन दिवसीय एक्सपो 30 मई से 1 जून 2025 तक, सेंटर, इंडस्ट्री के बड़े नामों, उभरते इनोवेटर्स और टेक्नोलॉजी लीडर्स को एक छत के नीचे लाएगा।
ऑटो इंडिया एक्सपो 2025 एक ऐसा मंच जहाँ भारत की ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का भविष्य आकार लेगा।इस मेगा इवेंट का आयोजन एग्ज़ीकनेक्ट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कर रही है, जिसने बीते वर्षों में गोवा, हरिद्वार, विशाखापट्टनम औरकेरल जैसे शहरों में सफल प्रदर्शनियों का आयोजन किया है।
आयोजक प्रतिनिधि चिराग सोलंकी का कहना है कि ऑटो इंडिया एक्सपो सिर्फ एकप्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ नए विचार जन्म लेते हैं, पुराने अनुभवों से सीख मिलती है और भविष्य की दिशा तय होती है। यहाँ जुड़ाव भी है, विकास भी और बदलाव की असली शुरुआत भी। मध्य भारत का औद्योगिक दिल कहलाने वाला इंदौर, आज सिर्फ एक व्यापारिक शहर नहीं, बल्कि ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए एक तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन चुका है। इसकी सेंट्रल लोकेशन, शानदार कनेक्टिविटी और विकसित औद्योगिक ढाँचा इसे ऑटो इंडिया एक्सपो जैसे बड़े आयोजन के लिए बिलकुल उपयुक्त बनाते हैं। खास बात ये है कि इस एक्सपो में सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पिथमपुर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, सागर और आसपास के औद्योगिक शहरों से भी बड़ी संख्या में कारोबारी, डीलर्स, मैन्युफैक्चरर्स, इन्वेस्टर्स और टेक्निकल विज़िटर्स शामिल होने वाले हैं। यानी ये आयोजन न सिर्फ एक शहर का, बल्कि पूरे क्षेत्र की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करेगा।
ऑटो इंडिया एक्सपो 2025 एक ऐसा मौका है जहाँ ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी और ज़रूरी चीज़ एक ही जगह देखने को मिलेगी। देश और विदेश की जानी-मानी कंपनियाँ इसमें हिस्सा लेंगी जैसे ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियाँ, इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी बनाने वाले ब्रांड, स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम, ए.आई.और मशीन लर्निंग से जुड़ी नई तकनीक, गाड़ियों की सजावट और एसेसरीज़, लुब्रिकेंट्स, रबर और बियरिंग्स, टेस्टिंग इक्विपमेंट और बहुत कुछ। इस एक्सपो में आपको लग्ज़री कारें, लोडिंग वाहन, बस बॉडी बिल्डर्स और गेराज या वर्कशॉप से जुड़ी मशीनें भी देखने को मिलेंगी। साथ ही, यहाँ लाइव डेमो होंगे, खरीददारों और बेचने वालों की मीटिंग्स होंगी, और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका भी मिलेगा।इसमें डीलर, सरकारी अफसर, फैक्ट्री मालिक, इंजीनियर, रिसर्च करने वाले लोग, स्टार्टअप्स और कॉलेजों के छात्र तक शामिल होंगे। यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि नए काम, जुड़ाव और तरक्की का बड़ा मौका है।

