शस्त्र और शास्त्र कला के साथ चला जागरुकता अभियान

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव 
इंदौर लोकसभा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष हिमांशु यादव ने बताया कि इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में सालभर निःशुल्क शस्त्रकला का प्रशिक्षण देंने वाली शहर की एकमात्र प्रशिक्षण शाखा शस्त्र शास्त्र यौगिक गुरुकुल (श्रीगुरु बृजलाल उस्ताद की शाखा) है जो पिछले कई सालों से शहर के बच्चे ,युवा एवं प्रमुख रूप से लड़कियों और महिलाओं को शस्त्र विद्या सिखा रहे है यहां पर प्रशिक्षण देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सत्यनारायण सत्तन और स्व नानकचंद यादव के शिष्य युवा अंकित यादव एवं अनुज यादव हैं जो पुलिस सेवा के साथ साथ निःशुल्क शस्त्र कला का प्रशिक्षण आत्मसुरक्षा की दृष्टि से इन्हें दे रहे हिमांशु यादव ने बताया कि इनका लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना है साथ ही आज कल के बच्चे जो डिजिटल (मोबाइल) दुनिया की तरफ बड रहे है उन्हें फिजिकल (व्यायाम) दुनिया से जोड़े रखना है ताकि देश का भविष्य शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बने इसके साथ ही अंकित,अनुज द्वारा हाली में तलवारबाजी के वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया था और महिलाओं द्वारा 5 हजार महिलाओं ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तलवार चला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था इसमें मल्हारगंज से 400 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया था इस गुरुकुल में आत्मसुरक्षा,सेल्फ डिफेन्स, गुडटच बेडटच, भी सिखाया जाता है साथ ही इस शाखा को गुरुकुल पद्धति एवं शास्त्र अनुसार संचालित किया जाता हैं आज पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा इनके बीच पहुंच कर सभी को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper