भागीरथपुरा पुलिस चौकी, थाना बाणगंगा में 30 जुलाई को नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम
इंदौर हर्ष सांवले
भागीरथपुरा पुलिस चौकी प्रभारी कमल किशोर ने , थाना बाणगंगा में 30 जुलाई को क्षेत्र के निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर "नशे से दूरी है जरूरी" कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए मैराथन का आयोजन हुआ , जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
नशा छोड़ चुके बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में भागीरथपुरा के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नगर सुरक्षा समिति और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।।
सुबह 8 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ कविता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, पानी की बोतल और नाश्ता प्रदान किया गया।