नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर स्कूल में हुआ कार्यक्रम आयोजित
न्यू लिटिल मून हाॅयर सेकेंडरी स्कूल, गणेश धाम इन्दौर मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यो पर केंद्रित इस विधिक साक्षरता कार्यक्रम मे पी एल वी पूनमचंद परमार और पी एल वी मेहरबान सिंह परमार के द्वारा विद्यार्थियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाऐं और उनका लाभ प्राप्त करने तरीके तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी।
वही नशा मुक्त भारत अभियान के संयोजक और इंदौर लोकसभा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष हिमांशु यादव ने नशे के दुष्प्रभावों और उनसे बचने की आवश्यकता पर प्रेरक उद्बबोधन दिए साथ ही स्कूल के बच्चों को नशे के खिलाफ पत्रक भी वितरित किए
INDO GERMAN TOOL ROOM, INDORE के प्रशिक्षक श्री प्रखर जोशीजी ने 10वी एवं 12वी उत्तीर्ण छात्रो को कौशल प्रशिक्षण संस्थान के कोर्सेज के बारे मे अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राऐं एवं प्राचार्य श्रीमती स्वाति राय मेडम, डायरेक्टर श्री दिनेश रायजी,अध्यापक श्री रविंद्र प्रजापति एवं स्टाॅफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्री पूनमचंद परमार ने किया तथा आभार डायरेक्टर माननीय श्री दिनेश रायजी ने किया।