पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ‘‘नशे से दूरी, है जरूरी’
’ नशा मुक्ति जन जागृति अभियान दिनांक 15 जुलाई 25 से 30 जुलाई 25 तक चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को आदरणीय श्री कैलाश मकवाना, पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्य प्रदेश के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) श्रीमान् के पी वेंकटेश्वर राव जी के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्रीमान् महेश चंद जी जैन के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा ओ.पी. जायसवाल फिजिकल निःशुल्क सेन्टर, इन्दौर के सहयोग से पुलिस व सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 285 युवा वर्ग ने चिमनबाग मैदान से पुलिस लाईन चैराहा, नावेल्टी मार्केट नगर निगम चैराहो मुख्य मार्गो पर नशे के दूष्परिणाम को तखतियो के माध्यम से प्रदर्शित करते नारे व स्लोगन के द्वारा अभिव्यक्त किया। सभी युवा वर्ग को नशामुक्ति की शपथ सामुहित तोर से ली गई। इस भव्य रैली का आयोजन में श्री ओ.पी. जायसवाल व श्री दिपक शर्मा योग मित्र के विशेष सहयोग से श्री संतोष हाड़ा, उ.पु.अ., श्रीमती प्रीति तिवारी, उ.पु.अ., श्रीमती राधा जामोद, निरीक्षक, अजय शर्मा, उप निरीक्षक, मुकेश चैहान एवं सुरेश हिरवे उपस्थित रहे।