पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ‘‘नशे से दूरी,है जरूरी’’
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को आदरणीय श्री कैलाश मकवाना, पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्य प्रदेश के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) श्रीमान् के.पी. वेंकटेश्वरराव जी के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्रीमान महेशचंद जैन के नेतृत्व में नारकोटिक्स विंग इंदौर से श्रीमान पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता अग्रवाल महोदया ने सन्मति हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर पहुंचकर छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। छात्र-छात्राओं को किसी व्यक्ति,दोस्त द्वारा दबाव या लालच देकर नशा करने के नशे करने को उकसाता है तो तुरंत ना और हर बार ना कहते तुरंत अपने पैरेंट्स,टीचर या पुलिस थाना में जाकर शिकायत करे,या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचना अवश्य दे। छात्र-छात्राओं और उपस्थित शिक्षक गणों को किसी भी तरह के नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई । श्रीमान डीएसपी श्रीमति प्रीति तिवारी मैडम द्वारा नशे करने वाले व्यक्ति द्वारा कई प्रकार के अपराध घटित किए जाने की जानकारी देते हुए, नशा बेचने वाले के खिलाफ NDPS एक्ट तहत कठोर दंड प्रावधान बताए गए कार्यक्रम में प्राचार्य ,शिक्षक गणों एवं 600 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 2.जी एस आई टी एस कॉलेज इंदौर में श्रीमान डीएसपी श्रीमति प्रीति तिवारी मैडम द्वारा छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश पुलिस के नशे से दूरी अभियान के बारे में बताते हुए युवाओं को अपनी मॉडर्न लाइफ स्टाइल में नसे नशे को शामिल न करने की समझाइए देते हुए किसी भी प्रकार का नशा स्वयं भी ना करें एवं अपने मित्र परिजनों को भी न करने को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ प्रोफेसर एवं डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा एसीपी। यातायात इंदौर एसीपी रेखा सिंह मैडम द्वारा छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक रूल्स पालन करने की हिदायत दी गई तथा ब्रह्माकुमारी आशा दीदी द्वारा अपनी सकारात्मक सोच द्वारा अच्छी आदतों को विकसित करने पर ध्यान देने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर तथा करीब 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे हैं, 3. *अभियान दिवस अनुसार डीएसपी प्रीति तिवारी महोदया अपनी टीम के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के इंदौर के इनडोर खेल प्रशिक्षण शाला चिमन इंदौर बाग* पहुंचकर , इनडोर खेलो के खिलाड़ियों के एवं कोच को नशे के दुष्परिणाम बताए जाकर नशे से दूर है जरूरी। समझाईस दी जाकर शपथ दिलवाई गई ,कार्यक्रम में करीब 15 कोच एवं 300 खिलाड़ी बच्चे उपस्थित रहे।