भिड़ौली गांव में कुल्हाड़ी से हमला : दो भाई पर जानलेवा हमला, तीन घायल, पत्नी को फोन लगाकर परेशान करने को हुआ था विवाद

  • Share on :

सुनील नगेले
शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़ौली गांव में गुरुवार को मोबाइल पर बातचीत को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोप है कि गांव के ही दो भाइयों ने मिलकर पति-पत्नी और उसके भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार भिड़ौली निवासी गिर्राज जाटव की पत्नी हेमा जाटव को गांव का ही जितेन्द्र जाटव बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को गिर्राज अपने भाई धीरज जाटव के साथ पड़ोसी जितेन्द्र से बात करने गया और विरोध जताया। इस पर जितेन्द्र जाटव और उसके भाई देवेन्द्र जाटव ने गिर्राज, धीरज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।


हमले में गिर्राज और उसके भाई धीरज को पेट में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बीच-बचाव में आई हेमा जाटव भी घायल हो गई। हमले के बाद तीनों घायल अवस्था में गोवर्धन थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने तुरंत उन्हें बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गोवर्धन थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी जितेन्द्र और देवेन्द्र जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper