50 हजार का इनामी बदमाश आजाद ढेर, 47 मुकदमों का था साया

  • Share on :

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाईं हैं। थाना कोतवाली देहात और थाना गुलावठी पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने मेरठ के 50 हजार के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर को मार गिराया। इस दौरान उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस की तीन टीम कांम्बिग कर रही हैं। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली में विभिन्न स्थानों में लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर के 47 मुकदमे दर्जे हैं। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 30 बोर और जिन्दा कारतूस और खोखा बरामद किया है। एक बिना नंबर की बाइक भी मिली है।
बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उनको रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जनपद के अन्य थानों को आरटीसैट द्वारा सूचित किया गया, बदमाशों का पीछा करते हुए शेल्टन बम्बा रोड पर पहुंचने पर सामने से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स भी आ गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper