सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रीमियम में निकली बाबा पिपलेश्वर महादेव की शाही सवारी
राजेश धाकड़
इंदौर। श्रावण मास के चौथे सोमवार को सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रीमियम कॉलोनी में बड़े हर्षोल्लास के साथ बाबा पिपलेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई। "मारुतिनंदन आयोजन समिति" के तत्वावधान में आयोजित इस सवारी की शुरुआत बाबा पिपलेश्वर महादेव के सिद्ध मंदिर से हुई।
प्रातःकाल से ही भक्तों ने मंदिर को भव्य रूप से सजाया और शिवलिंग पर दूध, जल एवं बेलपत्र से अभिषेक कर सुख-समृद्धि व मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। इसके बाद बाबा महाकाल की पालकी, आकर्षक झांकियां, डीजे, ढोल-झांझ और पटाखों के साथ सवारी का कॉलोनी भ्रमण हुआ।
यात्रा में पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया और कॉलोनी में भक्तिमय वातावरण बना रहा।