प्रभात फेरी में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, धक्का लगने की बात पर हुआ विवाद
गले में चाकू मार उतारा मौत के घाट
इंदौर । रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी आज सुबह निकली, जिसमें बड़ी तादद में भक्त शामिल हुए। सालों से यह प्रभातफेरी निकल रही है कोई विवाद नहीं होता है और आज सुबह जब केवल टल्ला लगने की बात पर ऐसा विवाद बड़ा कि बजरंग दल कार्यकर्ता शुभम पिता नरेन्द्र रघुवंशी निवासी गोमा की फेल की जान चली गई। शुभम बिरयानी का ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाता है। बताया जा रहा है कि शुभम की उम्र करीब २४ वर्ष के करीब है और उसका छोटा भाई भी है और माता-पिता भी साथ में रहते हैं। प्रभातफेरी में भीड़ के कारण कई टल्ला लगा था, इस पर कुछ युवकों से शुभम और उसके साथियों से कहासुनी हो गई थी तभी भीड़ में से किसी ने गले में चाकू मार दिया। चाकू का घाव गहरा लगा, जिससे घटना स्थल पर ही बड़ी तादाद में खून बह निकला। भीड़ के कारण हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई। यह घटना रणजीत हनुमान रोड की ही बताई जा रही है, जो महूनाका की है। कुछ लोगों ने बताया कि घटना के बाद हमलावर महावर नगर की ओर भागे थे। शुभम को उसका साथी दिव्यांश तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा, जब तक मृत्यु हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पहले घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, फिर एमवाय पहुंचाया गया, जहां सूचना पर बड़ी तादाद में प्रवीण दरेकर सहित अन्य बजरंगी भी बड़े अस्पताल पहुंच गए थे। अब पुलिस फुटेज खंगालेगी उसी आधार पर हमलावरों की तलाश करेगी।