अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में घुसकर राहुल के पोस्टर पर पोती कालिख
अहमदाबाद. संसद में 'हिंदू' पर दिए राहुल गांधी के बयान का कई जगह विरोध हो रहा है. इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में भी ऐसा ही एक विरोध देखने को मिला है, जहां कांग्रेस कार्यालय में घुसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पोस्टर पर कालिख पोत दी.
राहुल के पोस्टर पर कालिख पोतने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह 4 बजे गुजरात के अहमदाबाद में स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर वाले कई पोस्टर्स पर कालिख पोती.
घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बजरंग दल के कई कार्यकर्ता सुबह-सुबह अंधेरे में ही कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश कर रहे हैं. कांग्रेस दफ्तर में दाखिल होने वाले कार्यकर्ताओं के हाथ में कई पोस्टर और ब्लैक स्प्रे पेंट भी है.
वीडियो में नजर आ रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट फांदकर सीधे कार्यालय के अंदर दाखिल हो जाते हैं. इसके बाद सभी कार्यालय में लगे राहुल गांधी के पोस्टर के चेहरे पर कालिख पोतने लगते हैं. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता कार्यालय के सामने सड़क पर लगे पोस्टर पर भी कालिख पोत देते हैं.
साभार आज तक