बलकवाडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ले जाते हुए दो आरोपियों से 70 हजार का अवैध गांजा किया बरामद

  • Share on :

दो आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में किया गया पेश                                            
शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद। बलकवाडा थाने पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि जिसमे बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया की नेशनल हाईवे स्थित चिचली फाटा यात्री प्रतीक्षालय के पास निमरानी में गांजा लेकर इंदौर की तरफ लेकर जाने वाले है,तत्काल पुलिस ने टीम गठित कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे पूछताछ की गई,तो उन्होंने अपना नाम गोविन्द पिता अंबाराम सेन एवं दूसरे व्यक्ति ने मेहरबान पिता अंबाराम राजोरिया जाति रविदास निवासी बामनखेड़ी थाना बागली बताया,जिनके पास से खाद की बोरी में भरा अवैध गाजा 8 किलो 67 ग्राम जिसकी कीमत 70 हजार रुपए कीमत बताई गई,दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कारवाई में बलकवाडा थाना रितेश यादव, खलटाका चौकी प्रभारी अजय दुबे, एसआई आशीष कुमार सिंह, सोमवंशी प्रधान आरक्षक अखिलेश भूरिया,आरक्षक प्रवीण सोलंकी, जीतेन्द्र बघेल,रवि शंकर तिवारी,महेंद्र ठाकुर, ऑपरेटर अजय सोलंकी,अनिल मोगरे,का विशेष योगदान रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper