बाणगंगा थाने के हाथ लगा शातिर वाहन चौर गिरोह
पत्रकार:- खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट
इन्दौर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद विशेष टिमो का गठन किया गया था जिसके चलते टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त करना शुरू की ऐसी एक मुखबिर द्वारा सुचना मिलने पर थाना बाणगंगा को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें एक ऐसे वाहन चौर गिरोह को पकड़ा जिनसे लाखों की किमत के दो पहिया वाहन जब्त किया गए ।
थाना बाणगंगा टीम को अपने विश्वासनिय मुखबिर से सूचना मिली कि दीपमाला ढाबे के पास दो व्यक्ति चुराएं वाहनों को बेचने के लिए खड़े हैं जिनमें से एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा हें दुसरा व्यक्ति पेट्रोल पम्प के पास वाहन लेकर खडा है जिसने पीली रंग की टि शर्ट पहनी हुई है उक्त दोनों व्यक्ति वाहन चौर है जो कि यह चुराएं हुए वाहनों को बेचने हेतु आएं हैं मुखबिर की सुचना के बाद टीम ने थाना प्रभारी को जानकारी दी थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने तत्काल टीम को पकड़ने का आदेश दिया जिसके बाद टीम मुखबिर के बाताए स्थान पर पहुंची जहां उसी हुलिया कपड़े पहना व्यक्ति वाहन पर था पुलिस द्वारा उससे वाहन के कागज़ की जानकारी मांगी गई तो वह नहीं दे सका उससे नाम पुछने पर अपना नाम नसीर उर्फ नासीर पिता इलियास निवासी उज्जैन होना बताया जब उक्त व्यक्ति से सख़्ती बरती गई तो उसने वाहन चौरी का होना कबूला थाने ले जाकर उससे उक्त मामले मै पुछताछ की गई तो उसके द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर उज्जैन इन्दौर सांवेर मै दो पहिया वाहन चुराना बताया गया उसकी निशानदेही पर 13 वाहनों को जब्त किया गया पुछताछ मै बताया कि वह वाहनों को चुराकर इंजन नम्बर खडींत कर नम्बर प्लेट बदल देते थे आसपास की सुनसान जगह पर वाहनों को छुपा दिया करते थे ग्राहक मिलने पर वाहन कम किमतो पर बेच देते थे उक्त मामले पुछताछ जारी है
उक्त कारवाई में मुख्य भूमिका रही