बांग्लादेश के मुख्या मोहम्मद युनुस का किया पुतला दहन

  • Share on :

मुर्दाबाद के नारो के साथ दी गई फांसी
बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में सड़क पर आया सकल हिन्दू समाज
आदित्य शर्मा
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे नरसंहार एवं अत्याचारों के विरोध में आज एक तीव्र और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया।
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार के नेतृत्व में इंदौर स्थित गोपुर चौराहा पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ जनआक्रोश व्यक्त किया गया।
इस दौरान बांग्लादेश की वर्तमान सत्ता के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के पुतले को चौराहे पर सरेराह फांसी देकर आक्रोश का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात पुतले एवं बांग्लादेश के झंडे को जलाकर हिंदू समाज पर हो रहे नरसंहार के प्रति विरोध दर्ज कराया गया।
इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विश्व समुदाय और भारत सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो।
यह प्रदर्शन हिंदू समाज की एकजुटता, जागरूकता और अन्याय के विरुद्ध दृढ़ संकल्प का प्रतीक रहा।
इस दौरान मुख्य रूप परम् पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 नितिन दास जी महाराज, सीटू छाबड़ा, विक्की ठक्कर, ऋतु छाबड़ा, रेखा सोलंकी डिंपल शर्मा, संगीता पाटोदी, अनुराधा वेद, नर्मदा गुर्जर, लता वर्मा, सुनीता ठाकुर, शिवानी तंवर , शैलेन्द्र जायसवाल, रेणुका सिसौदिया, पायल विश्वकर्मा, दिनेश हिरवे, दिनेश कुलपारे, लखन देपाले,  पवन भावसार,  राजा सांखला, संतोष अलोने राहुल सेन, मनीष जैन कुलदीप कसेरा, विकास पत्थरोड़, योगेश चौहान, शुभम चौहान  रितेश परमार, भरत भार्गव, राजेश शास्त्री, रवि सोलंकी विशाल सारवान, लक्ष्मण खेड़े रघुराज पिपलाज, लोकेश सिंधिया, विशाल दंडोतिया, लखन देपाले, रोहित सावनेर, गौरव आंजना, संतोष अलोने, लोकेश मालवीय, रंजन, मोनू ठाकुर, संजय ठाकुर, रजत पंडित सहित सैकड़ो की संख्या में सकल हिन्दू समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper