बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र में दी सफाई, कहा- गिरफ्तारी विशेष आरोपों के आधार पर की गई
हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले को लेकर बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र में सफाई दी है। ढाका में एक हिंदू नेता की गिरफ्तारी को लेकर उठे विवादों पर बांग्लादेश ने यूएन में कहा कि यह गिरफ्तारी विशेष आरोपों के आधार पर की गई है। पड़ोसी देश ने दावा किया कि उसके यहां अल्पसंख्यकों पर कोई संगठित हमला नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इस्कॉन के पूर्व सदस्य और सनातनी संगठन के नेता चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। उन्हें चटगांव की छठी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलवार को राजद्रोह के मामले में जेल भेज दिया। बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि तारिक एमडी आरिफुल इस्लाम ने जिनेवा में 28-29 नवंबर को आयोजित 17वें अल्पसंख्यक मुद्दों के फोरम के दौरान कहा, "दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि चिन्मय दास की गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। उनकी गिरफ्तारी विशेष आरोपों पर की गई है और मामला कानून के तहत निपटाया जा रहा है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान