बांग्लादेश भारत के बॉर्डर पर चीन से अस्पताल बनवा रहा
चीन ने बांग्लादेश की बहुप्रतीक्षित तीस्ता नदी परियोजना को क्रियान्वित करने और देश में चार अस्पताल बनाने की तत्परता दिखाई है। इसके साथ ही चीन ने अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिशोधात्मक टैरिफ के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने की योजना का भी खुलासा किया है। ढाका में आयोजित एक सेमिनार में चीनी राजदूत याओ वेन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए पागलपन भरे टैरिफ फैसले से वैश्विक व्यापार व्यवस्था को खतरा हुआ है। चीन का कहना है कि बांग्लादेश और यूरोपीय संघ जैसे देश मिलकर इस संकट का हल निकालें और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सही दिशा में ले जाएं।
राजदूत ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की ओर से चीनी कंपनियों को तीस्ता नदी जल-प्रबंधन परियोजना में भाग लेने का निमंत्रण मिला है और अब चीन इस परियोजना को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चीन और बांग्लादेश के रिश्ते किसी एक सरकार या पार्टी पर आधारित नहीं हैं, बल्कि ये जनहित पर केंद्रित हैं।
राजदूत याओ वेन ने बताया कि अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर 145% तक का टैरिफ लगाया गया, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 125% टैरिफ लगाया। चीन का कहना है कि वह मुफ्त व्यापार और वैश्विक न्याय के लिए लड़ रहा है। उन्होंने कहा, "हम पीछे नहीं हटेंगे। हम फ्री ट्रेड के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हम बातचीत से भी पीछे नहीं हटते।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान