बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद अब तक 2 लोगों की मौत

  • Share on :

ढाका: शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। अवामी लीग के समर्थकों और छात्र विद्रोह के बाद बने जातीय छात्र शक्ति से भिड़ गए। अवामी लीग के प्रदर्शनकारियों ने ढाका में कई हाईवे ब्लॉक कर दिए। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हुई है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियों, आवाज वाले हम और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने सोमवार को शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई। शेख हसीना को पिछले साल जुलाई में छात्र विद्रोह को दबाने के लिए हिंसा के मामले में मानवता के विरुद्ध अपराध का दोषी ठहराया गया है।
सोमवार को सजा सुनाए के पहले ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग, जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है, ने दो दिनों के लिए देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। सोमवार से ही ढाका समेत देश के कई हिस्सों में अवामी लीग समर्थकों ने मार्च निकाला, जहां उनकी विरोधियों से झड़प हुई। फैसले के पहले ही यूनुस सरकार ने ढाका में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की थी, जिसे प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया गया था।
साभार नवभारत टाइम्स 

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper