बंजारा युवा शक्ति इंदौर ने श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई लक्ष्मण चैतन्य बापू जी की पुण्यतिथि
राजेश धाकड़
इंदौर। बंजारा युवा शक्ति इंदौर द्वारा लक्ष्मण चैतन्य बापू जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवालाल महाराज जी एवं बापू जी की सामूहिक आरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भक्ति भाव से सहभागिता की।
आयोजन के संयोजक सुल्तान चौहान (ठेकेदार) एवं कालूराम नायक (ठेकेदार) ने बताया कि यह संस्था का पाँचवाँ वर्ष है और हर वर्ष 25 दिसंबर को आरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन निरंतर किया जाता है। उन्होंने उल्लेख किया कि 2022 में इस आयोजन में लगभग 25,000 श्रद्धालु शामिल हुए थे, जिसके बाद इस चौराहे तथा ओवरब्रिज का नाम सेवालाल महाराज जी के नाम पर रखा गया।
संयोजकों ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बापू जी एवं सेवालाल महाराज जी के विचारों, आदर्शों और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के दौरान समाज में एकता, सेवा और भक्ति की भावना को सशक्त करने का संकल्प दोहराया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती व प्रसादी ग्रहण कर संतों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की।

