बरलई-लक्ष्मीबाई नगर दोहरीकरण कार्य हुआ पूरा

  • Share on :

इंदौर। बरलई से लक्ष्मी बाई नगर के मध्य नवदोहरीकृत खंड का 28 दिसंबर, 2023 को प्रात: 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिम परिमंडल श्री आरके शर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, पुल/पुलिया, अप्रोच की जांच के साथ ही इंटरमीडिएट स्टेशन के मध्य गति के साथ मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से निरीक्षण यान चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की जाएगी।
रेलवे आम जनता से अनुरोध करती है कि निरीक्षण अवधि के दौरान दोहरीकृत रेलवे लाइन के आस-पास न जाएं और न ही अपने पालतु पशुओं को रेलवे ट्रैक के आस-पास जाने दें। इसके साथ ही साथ इस दौरान समपार फाटक पार करते समय सतर्कता बरतें, ताकि दुर्घटना न हो।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper