50 घंटे तक चले 'ऑपरेशन कगार' में 1.5 करोड़ का इनामी बसवराजू ढेर

  • Share on :

नारायणपुर/रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने अबूझमाड़ जंगलों में एक लंबे और जोखिम भरे नक्सल विरोधी अभियान में  सुरक्षा बलों ने सीपीआई (माओवादी) के महासचिव और सर्वोच्च कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया. 
देश के सबसे वांटेड नक्सली बसवराजू के सिर पर 1.5 करोड़ रुपए का इनाम था. वह भारत में कुछ सबसे घातक माओवादी हमलों का मास्टरमाइंड था.  
आंध्र प्रदेश के जियान्नापेट गांव में 1955 में जन्मे केशव राव ने 1980 के दशक की शुरुआत में पीपुल्स वार ग्रुप में शामिल होने से पहले NIT वारंगल से इंजीनियरिंग की थी. उसने 1987 में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) से गुरिल्ला ट्रेनिंग ली और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) घात और हमलों का मास्टरमाइंड बन गया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper