शिप्रा के स्वच्छ पानी से ही होगा शनिश्चरी अमावस्या का स्नान

  • Share on :

उज्जैन। 23 अगस्त को शनिश्चरी अमावस्या पर्व पर त्रिवेणी शनि मंदिर घाट पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जिससे दृष्टिगत रखते है निगम द्वारा समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

कुछ समाचार पत्र में त्रिवेणी घाट पर मिल रहा गंदा पानी, कल शनिश्चरी पर यहीं डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु हैडिंग का प्रकाशन किया जाकर कान्ह नदी का गंदा पानी मिलने का समाचार प्रकाशित किया गया है।
वास्तविकता यह है कि  शनिश्चरी अमावस्या होने से शनि मंदिर पर स्नान हेतु नर्मदा का पानी  17 अगस्त से जल संसाधन विभाग के आउटलेट नागफणी से निरंतर प्रवाहित किया गया, कुछ दिन से निरन्तर बारिश होने से त्रिवेणी स्थित कान्ह नदी का पानी मिट्टी के बंड से ओवरफ्लो होकर निरंतर प्रवाहमान है । वर्तमान में देवास जिले में बारिश होने से क्षिप्रा बैराज के गेट .5 मीटर खोले जाने से नदी में बारिश का पानी प्रवाहमान है , जिससे जल स्तर शनि मंदिर  घाट पर बना हुआ है व पानी की अधिकता होने से त्रिवेणी बैराज पर ओवरफ्लो भी हो रहा है अतः त्रिवेणी घाट पर निरन्तर प्रवाहमान होता हुआ शिप्रा नदी का स्वच्छ पानी है जिससे शनिश्चरी अमावस्या का स्नान होगा।

शनिश्चरी अमावस्या को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार निगम द्वारा त्रिवेणी घाट एवं आस पास पहुंच मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, घास की छटाई, स्नान हेतु फव्वारे, कंट्रोल रूम, महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम, रैंप, पी ए सिस्टम, रोड पर पेंचवर्क इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है साथ है सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए 24 घंटे 3 शिफ्ट में सफाई मित्रों को लगाया गया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper