धीमी गति से हो रहा बगतला तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य
भारतीय जनशक्ति गोटेगांव
नगर में संकट मोचन हनुमान मंदिर के बाजू में स्थित नगरपालिका गोटेगांव के अंतर्गत आने वाला बगतला तालाब के सौंदर्यीकरण करने के लिए करीब 70 लाख रुपए का ठेका दिया गया है।जिसका कार्य पिछले वर्ष बहुत कम ही हो पाया था। इस वर्ष भी एक माह पूर्व तालाब पर घाट निर्माण करने के साथ उसके चारो ओर तालाब में बोल्डर टोक करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत तालाब पर घाट का कार्य लगभग पूर्णत: की ओर से चल रहा है।
बगतला तालाब में यह होना है निर्माण कार्य
इस तालाब के चहुंओर पट्टी तैयार करके आने जाने का रास्ता तैयार किया जाना है। वहीं तालाब के चहुंओर एक तरह का हिस्सा तैयार करके उस पर पिचिंग का कार्य करना है। सड़क मार्ग की ओर सीसी कांक्रीट की सीढ़ी तैयार करना है। इस कार्य के तहत तीन हिस्से में जहां पर पिचिंग का कार्य होना है वहां पर मिट्टी की फिलिंग करके तालाब की ढलान को तैयार किया गया है।
नागरिकों का कहना नगरीय क्षेत्र में अन्य तालाब भी,उनका भी कार्यकलाप हो
नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत दो तालाब और मौजूद हैं जहां पर वर्तमान समय में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है। सरस्वती स्कूल के पीछे गणेश तालाब हैं। वहीं श्रीदेव मुरलीधर स्कूल के पीछे जबरआऊ तालाब है जहां पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण वर्तमान समय में नहीं है। यदि इन तालाबों का भी नगरपालिका सौंदर्यीकरण करने की दिशा में समुचित कदम उठाती है तो यह दोनों स्थल पर एक अच्छा भ्रमण या मनोरंजन केन्द्र बन सकता है। जिससे तालाबों का अस्तित्व भी बरकरार रह सकता है। नगरपालिका बगतला तालाब की भांति ही इन महत्वपूर्ण तालाबों को भी विकसित करने की दिशा में समुचित कदम उठाए। ताकि इन तालाबों में भी बारिश का पानी बारह माह मौजूद रह सके।
बारिश नजदीक तेज गति से हो निर्माण कार्य
वहीं तालाब को बांधने के लिए आधे हिस्से में तालाब के निचले हिस्से में बीम का निर्माण कर दिया गया है और अब तालाब के ऊपर से नीचे तक बीम डालने का कार्य किया जा रहा हैै। जब पानी कम होता है तब ठेकेदार यहां पर कार्य करवाता है। इसी कारण इस तालाब के सौंदर्यीकरण करने में सबसे अधिक समय लग रहा है। बारिश नजदीक है, इसे ध्यान में रखकर ठेकेदार सौदंर्यीकरण करने की दिशा में कार्य की गति बढाएं ताकि बारिश के कारण कार्य प्रभावित नहीं हो सके। इस तालाब के सौंदर्यीकरण से नगर की सुंदरता में जरूर इजाफा होगा।