मधुमक्खियों का हमला... टीआई की मौत... 4 पुलिसकर्मी भी बुरी तरह घायल

  • Share on :

उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आज तेज आंधी से बचने के लिए पुलिसकर्मी पेड़ के नीचे बैठे ही थे कि उन पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया... इन मधुमक्खियों का हमला इतना खतरनाक था कि 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल तो हुए ही, वहीं टीआई रमेश कुमार धुर्वे को मधुमक्खियों के बुरी तरह डंक लगने की वजह से उनकी मौत हो गई... उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया... बता दें कि उक्त ट्रेनिंग सेंटर उज्जैन शहर से कुछ किलोमीटर दूर है और जंगल लगा होने से यहां पेड़ों पर बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के छत्ते हैं और आज आए तेज आंधी-तूफान से ये मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आईं और उक्त हादसा हो गया..!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper