बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का स्कूल रसोइयों और नाइट गार्ड्स को बड़ा तोहफा, मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी

  • Share on :

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के मानदेय को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की. साथ ही रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की सैलरी में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है.
नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'शिक्षा विभाग के अंतर्गत दोपहर के भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपये से 3300 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. वहीं माध्यमिक व उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रुपये से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.'
उन्होंने लिखा, 'साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8 हजार रुपये से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनका वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये के स्थान पर 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इससे कार्यरत कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों को पूरा कर पाएंगे.'
इससे पहले नीतीश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये और ममता कार्यकर्ताओं की प्रति प्रसव राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये करने का निर्णय लिया था. यह फैसला इन कार्यकर्ताओं की ओर से लंबे समय से की जा रही मानदेय वृद्धि की मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper