भागचंद जैन लायंस क्लब सनावद स्नेह के अध्यक्ष मनोनीत
आशीष शर्मा
सनावद / समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायंस क्लब सनावद स्नेह की नवीन कार्यकारिणी का सर्वानुमति से गठन किया गया। भागचंद जैन अध्यक्ष,अनिल अरझरे उपाध्यक्ष, द्वितीय उपाध्यक्ष आरती पाटिल विपिन गुप्ता सचिव, डॉ.श्वेता पंचोलिया एवं रेखा जैन कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। इसी प्रकार हितेश पंड्या सहसचिव,भारती परिहार सह कोषाध्यक्ष,माया मंडलोई टेमर,शिवानी मौर्य टेल ट्विस्टर,अनिता चौधरी एवं सुधा लाठिया जीएमटी चेयरमैन,ललित कोचर,ललिता कोचर जीएलटी चेयरमैन अनुपमा वर्मा,रेखा अत्रे जीएसटी चेयरमैन,रजत जैन,सपन जैन
एलसीआईएफ चेयरमैन,डॉ.राहुल जैन स्वस्तिक पीआरओ,डॉ.महेश चौहान,ज्योति चौहान क्लब एक्सटेंशन चेयरमैन,विजय राठौर एवं संदीप गंगराड़े सेवा शपथ चेयरमैन, एमजेएफ लायन अनिता जैन,रेणुका गुप्ता,राजेश जटाले,रजनीश जैन क्लब डायरेक्टर मनोनीत किए गए। उषा पारीख एवं सभी क्लब के सदस्ययो ने बधाईया दी।

