भारतीय किसान संघ तहसील इकाई हाटपिपलिया संगठन का स्थापना दिवस मनाया
भारतीय किसान संघ तहसील इकाई हाटपिपलिया संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया l
इस अवसर पर भगवान बलराम एवं भारत माता का पूजन उपस्थित संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष हुकम पटेल के द्वारा उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया गया कि
राष्ट्रऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ीके द्वारा राजस्थान प्रांत के कोटा शहर में 4 मार्च 1979 को नामकरण एवं संगठन की उद्घोषणा की गई संगठन भाव दृढ़ हो इसका स्मरण कराना इस उत्सव का उद्देश्य रहता है भारतीय किसान संघ की स्थापना विश्व के प्रसिद्ध महान चिंतक एवं विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की प्रेरणा से हुई थी भारतीय किसान संघ किसानों का किसानों के लिए किसानों द्वारा चलाए जाने वाला राष्ट्रवादी गैर राजनीतिक संगठन है यह किसी भी राजनीतिक दल या राजनेता का पिछलगु किसान संगठन नहीं कोई भी सरकार जितनी मात्रा में किसानों के हित में काम करेगी उतनी ही मात्रा में भारतीय किसान संघ सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएगा भारतीय किसान संघ किसानों का एकमात्र ऐसा संगठन है जिसका काम सारे भारतवर्ष में है वर्तमान में देश के सभी प्रांतों में सक्रिय काम कर है वर्तमान में 60 हजार गांव में 42 लाख की सदस्यता है और अधिकतर गांवों के किसान संपर्क में है
किसानों के विषय लेकर क्षेत्र या स्थान विशेष में शोर मचान वाले स्थानीय संगठन कुछ दूर तक चलेंगे परंतु शांत हो जाएंगे लेकिन भारतीय किसान संघ तो देशभर में कार्यरत है एक सात्विक शक्ति है और सात्विक शक्ति ही समृद्धि और खुशहाली लाती है इसलिए इस समय संपूर्ण देश में भारतीय किसान संघ की आवश्यकता है ।
स्थापना दिवस हमारे चार उत्सव में से एक उत्सव है जिसे हम समर्पण दिवस के रूप में मनाते है इस अवसर पर तहसील प्रभारी हरीश मंडलोई जी ने तहसील में अन्य संग्रह का लक्ष्य 100 कुंटल गेहूं का दिया इस अवसर पर जिला किसान युवा वाहिनी संयोजक माखन नाहर जिला कार्यकारिणी सदस्य गोकुल सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष रामनारायण यादव मंत्री ओमप्रकाश मंडलोई उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव महेश मंडलोई अनिल शर्मा उमेश चौधरी दिलीप मंडलोई ओम मुक्ति रवि यादव राजपाल संधू ओम प्रकाश भाई जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें यह जानकारी तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख प्रेम कारपेंटर द्वारा दी गई l