इंदौर के ग्रामीण पुलिस एसपी कार्यालय पर भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता अहमद दरबारी अंबेडकर पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोला गया। इंदौर जिले के महू सहित अन्य स्थानों से आए भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस प्रशासन कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर बीजेपी के नेताओं के दबाव में काम करने के आरोप लगाए। भीम आर्मी के इंदौर जिला संयोजक विशाल मुकेश करोसिया और विनोद अंबेडकर ने इस दौरान बताया कि उच्च न्यायालय अधिवक्ता और भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता अहमद दरबारी अंबेडकर पर पुलिस अधिकारी द्वारा अनुचित जिला बादल का नोटिस भेजे जाने और झूठी एफआईआर करने के संबंध में या प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि यह कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो आने वाले समय में भीम आर्मी द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।