विधानसभा 1 के वार्ड 3 में हुआ 51 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

  • Share on :

आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड क्र. 3  को दी 4 विकास कार्यों की सौगात

रणजीत टाइम्स अनिल चौधरी

इंदौर- शनिवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 3 में 51 लाख रुपये से ज्यादा के 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकापर्ण कार्यक्रम पूर्व विधायक  आकाश  विजयवर्गीय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने भर से जवाबदारी खत्म नहीं हो जाती है। चुनाव जीतने के बाद जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और जनतंत्र में सफलता की पहली सीढ़ी जनसेवा है और इसमें खरा उतरने वाला ही सच्चा जनसेवक होता है।

बच्चों को स्कूल में मिले बेहतर सुविधाएं

इस अवसर पर श्री आकाश विजयवर्गीय ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनसे स्कूल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों से किताबें, मध्यान भोजन को लेकर चर्चा की और कहा कि उनकी कोशिश है कि सरकारी स्कूल सुविधा और शिक्षा के मामले में प्राइवेट स्कूलों से अव्वल हो औऱ इस दिशा में वह आगे बढ़ रहे हैं। क्षेत्र के सभी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा देने के साथ उनको सुविधायुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों और शिक्षकों से उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल और दूसरी गतिविधियों पर भी ध्यान दे, जिससे की बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। हर बच्चे में एक छुपा हुआ टैलेंट होता है और वह टैलेंट इसी तरह की गतिविधियों से निकल कर सामने आएगा। उन्होंने चाइना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर बचपन में बच्चे की प्रतिभा को पहचान लिया जाता है और उसी दिशा में उसको बेहतर ट्रेनिंग देकर आगे बढ़ाया जाता है। बच्चों को सनातन संस्कृति के ग्रंथों गीता औऱ रामायण से जोड़ने की भी जरूरत है, जिससे वो संस्कारों से परिचित होने के साथ हमारी जड़ों से जुड़ सके। 

विकास से क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के सभी पार्षदों के साथ मीटिंग करके इस बात की जानकारी ली थी कि क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में क्या समस्याएं हैं। गहन विचार-विमर्श के बाद हमने सभी विकास कार्यों की फाइल बना ली है और अब सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य शुरू हो गए हैं औऱ एक साल में इस क्षेत्र में विकास दिखने लगेगा। इसके अलावा कुछ बड़े प्रोजेक्ट भी हैं, जो क्षेत्र के तस्वीर को बदल देंगे।   

जनसेवा के लिए हैं सदैव तत्पर

उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि माननीय मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय के नेतृत्व में विकास का सिलसिला जारी रहेगा। हमारे कार्यकर्ता बहुत सक्रिय हैं और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। भाजपा जनसेवा करती है इसलिए देश के बड़े हिस्से में भाजपा की सरकारें हैं और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से आने वाले समय में देश के हर प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी। किसी भी व्यक्ति को यदि कोई समस्या है तो वह हमारे कार्यकर्ताओं से कह सकता है, नगर निगम के अधिकारियों को बता सकता है, हमारे कार्यालय में बता सकता है। मेरा नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन है कि जनसमस्याओं का निवारण उसी तरह से करे जिस तरह से मंत्री श्री कैलाशजी के कहने पर करते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति कैलाश विजयवर्गीय है। 

जनता से किया संपर्क

इस अवसर पर श्री आकाश विजयवर्गीय ने उपस्थित जनसमुदाय से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। ज्यादातर लोगों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही, वहीं कुछ लोगों ने लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। आकाश विजयवर्गीय ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को जनसमस्याओं के जल्द से जल्द निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के सतत संपर्क में रहे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास करते रहें, क्योंकि ज्यादातर समस्याएं कागजी कार्रवाई ना होने की  वजह से हो रही है और उचित मार्गदर्शन और प्रयासों से जो लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उनको भी जल्द ये सभी लाभ मिलने लग जाएंगे। 

लाखों के कार्यो का लोकार्पण

विकास कार्यों के क्रम में कालानी नगर बीएसएफ पानी की टंकी के पास 14 लाख रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन के कार्य का भूमिपूजन, कालानी नगर में पार्षद कार्यालय के पास 10 लाख रुपये की लागत से नवीन नर्मदा लाइन  का भूमिपूजन, कालानी नगर में 17 लाख रुपये की लागत से शासकीय विद्यालय का जीर्णोद्धार और न्यू नगीन नगर और नंदन नगर में 10 लाख रुपये की लागत से नवीन बोरिंग लाइन का लोकार्पण किया गया। गौरतलब है पिछले एक सप्ताह में माननीय मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय के नेतृत्व में आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 को साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है। इससे पहले क्षेत्र में पहुंचने पर  आकाश विजयवर्गीय का कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता ने कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शिखा संदीप दुबे, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष ,भाजपा पदाधिकारी - कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में रहवासी गण मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper