मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
आदित्य शर्मा
इंदौर। इंदौर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे 3 लाख रूपए मूल्य की अवैध शराब जप्त की हे साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हे दरअसल आबकारी विभाग को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक वय्क्ति भारी मात्रा में शराब अपने फ्लेट पर रखकर उसे बेच रहा हे मुखबिर के बताये स्थान पर आबकारी विभाग की टीम ने फ्लेट पर दबिश दी और वहा से 21 पेटी बियर और दो पेटी इंगलिश शराब की जप्त की हे मोके से एक आरोपी नितेश को भी गिरफ्तार किया हे आरोपी हरियाणा से अवैध शराब लाकर इंदौर मे बेचा करता था पकड़ी गई शराब की कीमत 3 लाख रूपए बताई जा रही हे वही अभी आरोपी के दो साथी फरार हे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई