नववर्ष के पूर्व 31 दिसंबर 2023 पर इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही, रिहायशी मकान से 51 हजार 600 रुपए मूल्य की 7 पेटी विदेशी मदिरा जप्त

  • Share on :

कुल 34 प्रकरण पंजीबद्ध, समस्त जप्त सामग्री की कीमत लगभग दो लाख 21 हजार 600 रुपए
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी कंट्रोलर श्री राजीव मुद्गल एवं उड़नदस्ता प्रभारी अनिल माथुर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का सिलसिला जारी है।


इसी कड़ी में नववर्ष के पूर्व 31 दिसंबर 2023 पर इंदौर आबकारी की अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध मदिरा जप्त करने की कईं कार्रवाई की गई। निरंजनपुर क्षेत्र में अमरजीत सिंह पिता दारा सिंह के रिहायशी मकान पर दबिश देकर 7 पेटी अवैध विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दो पहिया वाहन पर आरोपी रितिक पिता कमल को दो पेटी देसी मदिरा प्लेन (कुल 18 बली) परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। मदिरा एवं वाहन को कब्जे आबकारी लेकर आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उप निरीक्षक श्री सुनील मालवीय के द्वारा एक मोटरसाइकिल पर विदेशी मदिरा बियर को परिवहन करते हुए आरोपी निर्मल पिता रामस्वरूप को गिरफ्तार कर मदिरा एवं वाहन को कब्जे आबकारी लेकर जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न वृत्तों में कायम किये गए 31 प्रकरणों में 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2 लीटर देशी मदिरा, 10 लीटर  विदेशी मदिरा स्परिट तथा 27 लीटर बियर जप्त की गई। उक्त समस्त जप्त सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख 21 हजार 600 रुपए है।

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper