खबर का बड़ा असर: बठोली में सचिव पर कार्रवाई, सीईओ ने गठित की जांच टीम,  ग्रामीणों ने लगाए थे सचिव पर वसूली के आरोप

  • Share on :

दीपक तोमर खरगोन 

मण्डलेश्वर ।महेश्वर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बठोली के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव कालूसिंह पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचिव पर हर काम में पैसे मांगने और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।
समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीना चौहान ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने तुरंत जांच दल का गठन किया। जांच दल में पंचायत निरीक्षक रामलाल बरसाना और खण्ड समन्वयक यशदीप सेन को शामिल किया गया, जिन्होंने मंगलवार को ग्राम पंचायत बठोली में शिकायतकर्ता ग्रामीणों और पीड़ित विधवा महिला सलिता पति स्वर्गीय भागीरथ (उम्र 50 वर्ष) सहित अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। ग्रामीणों ने सचिव को तत्काल हटाने की मांग की है। साथ ही पंचायत में किए गए कार्यों की भी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बता दें कि शनिवार 8 मार्च को रात साढ़े नौ बजे बड़ी संख्या में महिलाओं सहित कई ग्रामीण विधायक राजकुमार मेव के आवास पर सचिव की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस खबर को पब्लिक एशिया ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था, जिस पर जनपद पंचायत महेश्वर सीईओ रीना चौहान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दल मंगलवार को गठित कर ग्राम पंचायत बठोली भेजा था। सीईओ ने बताया कि सचिव पर आवास योजना में लापरवाही और लाभार्थियों से पैसे मांगने की शिकायतें मिली थीं। शिकायत की जांच करवाई जा रही है।
ग्रामीणों ने सचिव कालूसिंह पटेल पर कई आरोप लगाए। उन्होंने शिकायत में कहा कि सचिव प्रमाण पत्र, नामांतरण और बिजली बिल की फाइल जैसे कोई भी प्रमाण पत्र बगैर पैसे के कोई काम नहीं करते, हर काम के लिए पैसे की मांग करते हैं। वे नियमित रूप से पंचायत कार्यालय भी नहीं खोलते। इससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी होती है।जांच दल के पंचायत निरीक्षक रामलाल बरसाना एवं खण्ड समन्वयक यशदीप सेन ने कहा कि हमारे द्वारा ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच की गई है। ग्रामीणों के कथन के आधार पर प्रतिवेदन बनाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश्वर को सौंपा जाएगा, जिसके बाद वरिष्ठ कार्यालय भेजकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है:
श्रीमती रीना चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत महेश्वर:
"मुझे समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बठोली पंचायत सचिव कालूसिंह पटेल द्वारा आवास योजना में राशि निकालने को लेकर पैसे की मांग की जा रही है, वहीं नियमित पंचायत नहीं खोलने से सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। मेरे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच दल गठित कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सचिव कालूसिंह पटेल के खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजकर कार्यवाही की जाएगी।"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper