उद्धव गुट के बड़े नेता शिंदे गुट में शामिल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाद ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को लगातार झटके लगने शुरू हो गए हैं। हाल के दिनों में पार्टी के कई दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में, तीन बार के विधायक और ठाकरे परिवार के कट्टर समर्थक राजन साल्वी ने अपने समर्थकों के साथ शिंदे गुट का दामन थाम लिया। इसके अलावा, कोंकण क्षेत्र के एक अन्य पूर्व विधायक और शिवसेना (यूबीटी) के कई पदाधिकारी भी शिंदे की पार्टी में शामिल हो चुके हैं। पार्टी छोड़ने वालों में महिला शाखा की प्रमुख नेता राजुल पटेल भी शामिल हैं, जिससे ठाकरे गुट की स्थिति और कमजोर होती दिख रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बमुश्किल तीन महीने बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से झटका लगा है। कई पार्टी पदाधिकारी और यहां तक कि पूर्व विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं। पार्टी छोड़ने वाले बड़े नामों में राजन साल्वी का नाम भी शामिल हैं, जो तटीय कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले की राजापुर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं।
ठाकरे परिवार के कट्टर समर्थक साल्वी इस महीने की शुरुआत में अपने समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए। कुछ दिनों बाद कोंकण के एक और पूर्व विधायक कई शिवसेना (यूबीटी) पदाधिकारियों के साथ शिंदे की पार्टी में शामिल हो गए। पिछले सप्ताह, पूर्व पार्षद, शिवसेना (यूबीटी) की महिला शाखा की नेता और ठाकरे की कट्टर वफादार राजुल पटेल ने पार्टी छोड़ दी।
साभार अमर उजाला