भोपाल पुलिस की बड़ी कामयाबी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के नकली पार्ट्स किये जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

भोपाल। महिंद्रा एंड महिंद्रा की अधिकृत टीम के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल, में 3 स्थान पर छापेमारी की। भोपाल, पुलिस के पुलिस उपायुक्त, श्री रियाज़ इकबाल के आदेश पर कार्रवाई करते हुए। कोतवाली भोपाल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक माधव सिंह परिहार व् शाहजहांनाबाद पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक सूरज अतुलकर की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान,  नकली महिंद्रा एंड महिंद्रा के पार्ट्स, फिल्टर्स आदि जप्त किये गए।
अशोक ऑटो पार्ट्स से रमित थरेजा- 37 वर्ष, मिलन ट्रेडर्स से भरत सिंह व् ए टू जेड ऑटोमोबाइल से मांगीलाल राजपूत, उम्र 58 वर्ष के रूप में पहचाने गए आरोपी को नकली महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्पेयर पार्ट्स मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एफआईआर संख्या 0070/25 व 0188/2025  के तहत मामला दर्ज किया है। कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63, 65 व् भारतीय न्याय संहिता अधिनियम2023 की धारा 318 के तहत आरोप लगाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper