कनाडिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

  • Share on :

इंदौर। शहर में बढ़ती चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह के निर्देश पर इंदौर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जोन 2 के पुलिस उपायुक्त श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त श्री कुंदन मंडलोई की देखरेख में एक विशेष कार्ययोजना बनाई गई।
इस योजना के तहत थाना कनाडिया पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना का विवरण:
दिनांक 24 अप्रैल 2025 को फरियादी सुमित पटेल, निवासी ग्राम हरनखेड़ा, ने थाना कनाडिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 अप्रैल को जब वह सेवाकुंज हॉस्पिटल, ग्राम कनाडिया में काम पर गया था, तब उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी की थी। शाम को ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।
मामले में थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 214/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। हुलिए के आधार पर एक टीम का गठन कर उसकी तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान अंकित चौहान (पिता स्व. जसवंत सिंह चौहान, उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम सेमलियाचाउ, थाना खुड़ैल के रूप में की। पूछताछ में आरोपी ने सेवाकुंज हॉस्पिटल की पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी के मामलों में भी पूछताछ जारी है।
सफलता में टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, प्र.आर. 1221 किशोर सावलिया, प्र.आर. 838 योगेश झोपे, प्र.आर. 3837 अनिल झा, आर. 3588 मनोज पटेल, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर. 1358 अमित भदौरिया, आर. 1651 सुभाष राजौरिया और आर. 2635 ओमप्रकाश नरवरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इंदौर पुलिस की इस तत्परता से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और यह कार्रवाई वाहन चोरों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper