बाइक सवार युवकों की हाइवा से टक्कर, एक की मौत, दो घायल
ओंकारेश्वर। राखड़ से लदे एक हाइवा और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मोटक्का क्षेत्र में श्री साईं मंदिर के पास हुआ। हादसे में एक की मौत हो गई।
मोटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले और एएसआई पाटीदार के अनुसार, हादसे के शिकार तीनों युवक ओंकारेश्वर के कैलाश खो वार्ड-10 के निवासी हैं। वे बड़वाह से बाइक पर ओंकारेश्वर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक बाइक से गिरकर बेहोश हो गए। घायलों में श्रीराम (24), सुखराम केवट (40), और राजा केवट (26) शामिल थे। सभी को सनावद के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से राजा और सुखराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राजा केवट (26) की मौत हो गई, जबकि श्रीराम का इलाज सनावद में जारी है। इस घटना से पूरे नगर में सन्नाटा छा गया है और परिजन अस्पताल में जुट गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साभार अमर उजाला