भाजपा आमला मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान स्मृति दिवस के रूप में मनाया

  • Share on :

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने नयेगांव बूथ पर दी श्रद्धांजलि, कश्मीर पर सर्वोच्च बलिदान को किया याद
संदीप वाईकर बैतूल
आमला। भारतीय जनता पार्टी आमला मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारीयो ने जनसंघ के संस्थापक और भारतीय राजनीति के महान चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान स्मृति दिवस के रूप में समर्पित भाव से मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी संगठनात्मक बूथों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम समेत सेवा संबधित विविध आयोजनों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया।
विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बूथ क्रमांक 160, नयेगांव में बूथ समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों  को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत के एकात्म संविधान और राष्ट्र की अखंडता के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले युगद्रष्टा थे। उनका जीवन राष्ट्रवाद, सिद्धांतों और समर्पण की अनुपम मिसाल है। 
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ने डॉ. मुखर्जी के द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के विरोध में किए गए ऐतिहासिक संघर्ष और बलिदान को विस्तार से रेखांकित करते हुए कहा कि आज का एकीकृत संविधान एवं धारा 370 का  खत्मा उनके संघर्ष का परिणाम है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने  डॉ. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह जनसंघ के संस्थापक एवं राष्ट्र की सेवा में सदा समर्पित रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचार और सिद्धांत हमें राष्ट्र निर्माण  एवं सुदृढ़ संगठन के निमित सतत कार्य के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं । बलिदान स्मृति दिवस पर आमला मंडल के सभी संगठनात्मक  बूथों पर बूथ प्रभारी, समिति सदस्य और आम नागरिकों की सहभागिता के साथ  कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्प दोहराया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper