भाजपा इंदौर जिला ग्रामीण द्वारा आपातकाल को लेकर सेमिनार का आयोजन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। भाजपा इंदौर जिला ग्रामीण द्वारा मंगलवार 24 जून को नैनोद स्थित एक गार्डन पर आपातकाल को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया...सेमिनार में वक्ताओं ने 25 जून  1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के काले इतिहास को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।  
इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता एवं भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण के साथ हुआ...इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती , विधायकगण मधु वर्मा, सुश्री उषा ठाकुर , कार्यक्रम संभाग प्रभारी यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक विशाल पटेल, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा, रवि रावलिया, राधेश्याम यादव  सहित वरिष्ठ नेतागण, मीसाबंदी, भाजपा इंदौर जिले के सभी 16 मंडलों के पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा एवं नैनोद पंचायत के सरपंच सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आयोजन के दौरान इंदौर जिला ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले समस्त मीसाबंदी एवं उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन हुआ इसके पश्चात स्नेह भोज का आयोजन भी हुआ। आयोजन स्थल पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया गया। आपातकाल को लिए लेकर हुए सेमिनार में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper