डिंडौरी जिले के शाहपुरा में महिला एसडीएम की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने मकान किया सील

  • Share on :

उज्जैन। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के शाहपुरा में एक महिला एसडीएम की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा मकान को सील कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के घेरे में पति सहित 3 लोगों से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सोमवार को घर की जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा। 
जानकारी के अनुसार, डिंडौरी जिले के शाहपुरा में तैनात महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस एसडीएम की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच के घेरे में आए उनके पति मनीष शर्मा सहित तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं उनके मकान को भी सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को फॉरेंसिक टीम आने पर मकान की जांच  जाएगी। वहीं, डॉक्टरों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही एसडीएम की मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि रविवार को शाहपुरा एसडीएम की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें गंभीर हालत में  शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसडीएम की मौत को संदिग्ध माना जा रहै है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई है।
शाहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत की खबर मिलते ही कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने शाहपुरा अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बात कर जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पहले बताया गया कि सीने में दर्द उठने के बाद उनके पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में डॉक्टर की रिपोर्ट में आया है कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हालांकि, अभी तक किसी अफसर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper