पाक खिलाड़ी नसीम शाह के घर 5 बदमाशों ने बरसाई गोलियां
नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह इस समय राष्ट्रीय टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच की तैयारियों में बिजी है. इसी बीच सोमवार सुबह खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर जिले के मयार इलाके में स्थित उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 5 अज्ञात बंदूकधारियों ने नसीम शाह के घर पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए. इस दौरान घर के बाहर खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा और खिड़कियों के शीशे टूट गए. वीडियो फुटेज में घर के मुख्य दरवाज़े पर गोलियों के निशान भी दिखे. हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
नसीम शाह का जन्म इसी घर में 2003 में हुआ था, और यहीं से उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत की थी. रिपोर्ट के अनुसार, 'अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ नसीम शाह के घर पर फायरिंग की. फायरिंग से मुख्य द्वार, खिड़कियों और एक वाहन को नुकसान हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.'
साभार आज तक

