बीजेपी नेता अरेस्ट, सड़क पर निकाला जुलूस, पुलिसकर्मी को मारा था थप्पड़
मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर में एक बीजेपी नेता ने सोमवार को एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 12 की निर्दलीय पार्षद अर्चना चौरसिया के पति और बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा था. बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा का समारोह चल रहा था. इसी दौरन अरुण चौरसिया ने इस घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई. जब पुलिसकर्मी गुड्डू यादव ने अरुण चौरसिया से चल समारोह को आगे बढ़ाने के लिए कहा. मदहोश होकर नाच रहे अरुण को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई.
घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी बीजेपी ने को गिरफ्तार किया. साथ ही उसका जुलूस भी निकाला. विधानसभा चुनाव के समय अरुण चौरसिया ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली थी. वह बीजेपी जिला मंडल का उपाध्यक्ष है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी अरुण चौरसिया और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अरुण चौरसिया को गिरफ्तार करके थाने तक परेड भी कराई गई. मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है. पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
साभार आज तक