मौत बनकर नलों से टपका पानी: इंदौर में दूषित पेयजल से मचा हड़कंप, 8 की मौत का दावा
खबर की हेडलाइन बनाएइंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कथित तौर पर...
नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया है कि राहुल गांधी धक्का देने से उन्हें चोट लगी है। भाजपा सांसद ने कहाकि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। इससे वह मेरे ऊपर गिरे और मैं नीचे गिर पड़ा। प्रताप चंद्र सारंगी को माथे में चोट लगी है। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाया गया। यह घटना संसद में मकर द्वार पर हुई।
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का कहना है कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे। इसी दौरान राहुल गांधी वहां पर पहुंचे और एक सांसद को धक्का दे दिया। राहुल गांधी के धक्के से वह सांसद लड़खड़ाए और मेरे ऊपर आकर गिर पड़े। नीचे गिरने के चलते भाजपा सांसद के माथे पर गहरी चोट लगी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई