अंत्योदय समाज को अग्रिम पंक्ति में लाना भाजपा का प्रमुख लक्ष्य -यादव
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की सिपाही भी जनता के सहयोग से उनके बताए कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय सिद्धांत पूरे देश में चल रहा है। भाजपा सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचे उसी के तहत बागली में भी अनुसूचित वार्ड वार्ड क्रमांक एक एवं अनुसूचित जनजाति वार्ड क्रमांक 6 में नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है शीघ्र ही इन वार्डो में आकर्षक आंगनबाड़ी भवन बनकर तैयार हो जाएगा जिससे स्थानीय रह वासी नो निहालों को प्राथमिक शिक्षा और पोषण मिल सकेगा। उक्त बातें नगर पालिका महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल यादव ने देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक एक एवं वार्ड क्रमांक 6 में आंगनवाड़ी भवन निर्माण होना अति आवश्यक कार्यों में शामिल था इसका भूमि पूजन वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में विधि विधान से कर दिया गया है। वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अमित धूलिये ने बताया की उनके वार्ड में आंगनबाड़ी भवन बन जाने से वार्ड से जुड़े जो निहाल बच्चे बेहतर पोषण के साथ-साथ आरंभिक शिक्षा को ग्रहण करेंगे वही वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद मनीषा खेरवाल एवं उनके प्रतिनिधि योगेश ने आंगनवाड़ी भवन के बनने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके वार्ड में उक्त भवन की बहुत आवश्यकता थी ।इसके पहले किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित होती रही है अब पक्का भवन बन जाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर परिषदअध्यक्ष सीमा यादव, पार्षद अमित धुलिये मोहन मान धनियाअधिवक्ता प्रवीण चौधरी कार्यकर्ता दिलीप गुजराती शरीफ पठान विनोद राठौड़ वीरेंद्र गुर्जर सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और परियोजना अधिकारी सहित बड़ी मात्रा में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

