बीएलए ने ट्रेन पर हमले के बाद 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का किया दावा, 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

  • Share on :

क्वेटा। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन को भारी गोलीबारी कर अपने कब्जे में ले लिया। बीएलए ने ट्रेन पर हमले और उसके बाद सेना के साथ मुठभेड़ में 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है। 214 लोगों के  कब्जे में होने का दावा करते हुए बीएलए ने चेतावनी दी कि यदि सेना ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की, तो सभी को मार दिया जाएगा। पुलिस ने सिर्फ 35 लोगों के बंधक होने की बात मानी है। देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। पाकिस्तानी सेना ने 13 बलोच लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है।
बीएलए ने देर रात कहा कि आठ घंटे तक निरंतर मुठभेड़ के बाद पाकिस्तानी थल और वायुसेना ने कदम पीछे खींच लिए हैं। संगठन ने ट्रेन के बंधकों को युद्धबंदी करार देते हुए कहा, वह जेल में बंद बलूच नेताओं, जबरन गायब किए लोगों के साथ युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का समय दे रहा है। यदि उसके लोगों को नहीं छोड़ा गया, तो इन सभी की हत्या कर दी जाएगी।
वहीं, सरकार ने कहा कि नौ कोच वाली इस ट्रेन में 500 यात्री सवार थे। मुठभेड़ के बाद इनमें से 80 लोगों को छुड़ा लिया है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, बीएलए ने क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही ट्रेन को पटरी से उतार दिया है। जफर एक्सप्रेस पर पीरू कोनेरी और गदालर के बीच सुरंग नंबर 8 में भीषण गोलीबारी की गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया, ड्राइवर की हालत गंभीर है। आपात राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। सरकार ने मौतों और बंधकों का कोई आंकड़ा देने से इन्कार किया है। बलूच सरकार ने क्षेत्र में आपातकाल लगाते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाने वाले दरिंदे लोग किसी भी दया के हकदार नहीं हैं। हमलावरों से निपटने का अभियान शुरू हो गया है। बचाव अभियान के लिए रवाना सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, आखिरी आतंकी की मौत तक बचाव अभियान जारी रहेगा।
साभार अमर उजाला 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper