जॉर्जिया के गुडौरी में रेस्तरां में 11 भारतीयों की मिली लाश, दम घुटने से हुई मौत
जॉर्जिया। जॉर्जिया के गुडौरी में एक रेस्तरां में 11 भारतीयों की लाश पाई गई। शुरुआती जांच के बाद जॉर्जिया की पुलिस ने बताया था कि जहरीली गैस के रिसाव की वजह से इनकी जान चली गई। वे सभी पहाड़ी इलाके में स्थित रिजॉर्ट में काम करते थे। जॉर्जिया की सरकार ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतकों के शव पर चोट या फिर हमले का कोई भी निशान नहीं था। ये सभी लोग रिजॉर्ट की दूसरी मंजिल पर एक ही कमरे में थे।
अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की कुल संख्या 12 है जिनमें 11 भारत के हैं। एक जॉर्जिया का भही नागरिक था। इंडियन हाई कमीशन ने बताया है कि कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह से यह घटना हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कमरे के पास ही पावर जनरेटर रखा हुआ था। लाइट कटी तो इसे चालू कर दिया गया। इसके बाद कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे में भरने लगी। इससे ही दम घुटने की वजह से उन सबकी मौत हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान