श्रावस्ती में घर में परिवार के 5 लोगों के शव मिले

  • Share on :

यूपी के श्रावस्ती में इकौना थाना क्षेत्र के लियाकत पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे घर के अंदर चारपाई पर मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना मिलते लोगों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि मृतकों का कमरा भीतर से बंद था, जिससे घटना की परिस्थितियां और भी संदिग्ध हो गई हैं। परिजनों और गांव वालों द्वारा दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर चारपाई पर परिवार के सभी सदस्यों के शव पड़े मिले।
सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कमरे की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र करने शुरू कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper