अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

  • Share on :

पत्रकार  खुशबू श्रीवास्तव 
इंदौर। 12-7-2025 को इन्दौर गणेश धाम कालोनी मै अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने पर उसे एमवायएच अस्पताल मर्चुरी रूम मै रखा गया है आज दिनांक तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसको लेकर थाना बाणगंगा ने सुचना नोट भी जारी कर उक्त पुरुष मृतक की पहचान बताई जिसमें उसके बाय हाथ की कलाई पर मां लिखा दाय हाथ की कलाई पर दिल बना हुआ है जिसमें जान लिखा हुआ है मृतक का पहनावा काली टी-शर्ट ग्रे कलर्स पेन्ट पहना उम्र लगभग 35 वर्ष अज्ञात मृतक की जानकारी किसी भी व्यक्ति को अगर ज्ञात हो यह अन्य किसी भी थानों इस हुलिया व्यक्ति कि गुमशुदगी दर्ज हो तो वह बाणगंगा थाने से सम्पर्क कर सकते हैं तथा बाणगंगा थाने के जारी किए गए इन नम्बरों पर जानकारी दे 
थाना प्रभारी -7079108583
थाना बाणगंगा - 7587614494
 जांच अधिकारी -7389774749

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper