बोहरा समाज ने धर्मगुरु के जन्मदिन पर 1000 से अधिक बर्ड फीडर बांटे, गर्मी में पक्षी बुझाएंगे प्यास
उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 52वें धर्मगुरु के जन्मदिन के मौके पर उज्जैन में समाजजनों द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। समाजजनों ने पक्षियों के लिए 1000 से अधिक बर्ड फीडर वितरित किए। यह कार्यक्रम कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी परिसर में आयोजित किया गया, जो मुंबई से आए सैयदना के भतीजे मुफद्दल भाई जमील की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। उन्होंने बोहरा समाज सहित अन्य समाजजनों को पक्षियों के लिए बर्ड फीडर वितरित किए।
नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य का जीवन महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार पक्षियों का भी जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सैयदना साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर हम जीव दया का एक बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में पक्षियों को दाना-पानी मिल सके, यह बहुत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि दाऊदी बोहरा समाज स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में कार्य करता रहता है। आज एक और अच्छी पहल शुरू की गई है।
साभार अमर उजाला