गाजियाबाद में फैक्ट्री में फटा बॉयलर, तीन मजदूरों की मौत

  • Share on :

गाजियाबाद। गाजियाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव दतैड़ी स्थित फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास बॉयलर फट गया। इससे तीन मजदूरों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर हंगामा कर रहे हैं। दमकल व पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई हैं। गांव दतैड़ी में नॉदर्न रबर व रोल्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री स्थित है। फैक्ट्री में पाइपों पर रबर चढ़ाने का कार्य किया जाता है और दिन रात शिफ्ट में कार्य किया जाता है।
रात की शिफ्ट में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अचानक फैक्ट्री के अंदर तेज धमाका हुआ और चारों तरफ आग ही आग फैल गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे योगेन्द्र कुमार निवासी गांव मुकीमपुर थाना भोजपुर,अनुज निवासी कृष्णानगर मोदीनगर व अवधेश कुमार निवासी जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्वनगर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि मजदूर लक्की निवासी गांव सुहाना थाना निवाड़ी घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रात्रि में चार मजदूर काम कर रहे थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper