एअर इंडिया के विमान में बम की धमकी

  • Share on :

तिरुवनंतपुरम. एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिली है. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद यहां हवाई अड्डे पर पूरी तरह से यह इमरजेंसी घोषित कर दी गई. 
इसके बाद, एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. फ्लाइट को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है. 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया है. अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण करेंगे. 
एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा, 'AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 0730 बजे बम की धमकी की सूचना दी. TRV एयरपोर्ट पर 0736 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई. विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ. अब इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल निर्बाध है.'
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper